बीकानेर कलक्टर मेहता का तबादला, ये होंगे नए कलक्टर
बीकानेर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के आज बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। बीकानेर कलक्टर का भी तबादला हो गया है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार वर्तमान बीकानेर कलक्टर नमित मेहता को पाली लगाया गया है। बीकानेर में अब भगवती प्रसाद कलाल नए कलक्टर होंगे। कलक्टर कलाल वर्तमान में सिरोही जिले में पोस्टेड है। फोटो में देखें बीकानेर के नए कलक्टर और देखें अपने जिले में कौन होगा कलक्टर 👇









