राठी परिवार ने किया जरूरतमंदों को लाॅकडाउन तक रोजाना 200 पैकेट खाना देने का निश्चय
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हर घर से 2 व्यक्तियों के लिए अलग से भोजन बनाने के आव्हान को साक्षात करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के सदस्य राजेन्द्र राठी परिवार ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी के कारण घोषित लाॅकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को 200 खाने के पैकेट रोजाना शाम को भोजन उपलब्ध करवाने का निश्चय करते हुए भोजन सामग्री बंटवाई । परिवार के सदस्य सीए सुमित राठी ने बताया कि हमारे परिवार का लक्ष्य जिला प्रशासन के निर्देश कोई भूखा ना सोए के क्रम में कार्य करना है । राठी परिवार कल सुबह से जरूरतमंदों को चाय, बिस्किट व भुजिया की सेवा भी प्रदान करेगा । इस सेवा कार्य मे राठी परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।