सर्दी से बचाव: टीम राहुल ने जरूरतमंदों के लिए ये किए इंतजाम
बीकानेर । इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। ठिठुरन और शीतलहर के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। कुछ जरूरतमंद अपने भोजन तक का इंतजाम करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों के लिए टीम राहुल बड़ा सहारा बनकर सामने आई है। टीम के राहुल सिंह शेखावत ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के सहयोग से सर्किट हाउस के पास, पब्लिक पार्क, रेलवे स्टेशन, जूनागढ़ के पास व पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर जरूरतमंदों को 135 कंबल एवं 100 खाने के पैकेट वितरित कर राहत पहुंचाई । टीम राहुल का यह कदम बेहद सराहनीय एवं प्रेरक है। बता दें कि राहुल सिंह शेखावत एक पेट्रोल पंप पर काम करता है, लेकिन परोपकार के जज्बे के आगे अभाव मायने नहीं रखते। बस, जरूरत है तो सेवा समर्पण की भावना की।