मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि गहलोत को हलके लक्षण है फिर भी उन्होंने उनके सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेट होने व कोविड जांच करवाने की सलाह दी है। बता दे कि गहलोत दूसरी बार पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।


राजस्थान निवेश समिट स्थगित
इन्वेस्ट राजस्थान समिट स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री के स्तर पर यह फैसला लिया गया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। पीसीसी में सीएम गहलोत ने कहा- ‘फिलहाल पूरी तरह के लॉकडाउन का विचार नहीं’।
इटली से अमृतसर आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर संक्रमित,
इटली से अमृतसर आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर संक्रमित पाए गए। फ्लाइट में कुल 191 लोग सवार थे। जयपुर एयरपोर्ट पर आज रात 12 बजे बाद बदलेंगी व्यवस्थाएं, सभी इंटरनेशनल फ़्लाइट से आने वाले यात्रियों की होगी RTPCR जांच, राज्य सरकार के आदेश पर चिकित्सा विभाग करेगा शुरुआत।