BikanerCOVID19-STATSExclusive

कहीं यह तीसरी लहर तो नहीं, आज फिर आए पाॅजीटिव

बीकानेर। देश प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। कहीं लगातार कोरोना विस्फोट हो रहें हैं। राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हो रहें। इधर बीकानेर में भी हर रोज 3-4 कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। कहीं यही तीसरी लहर की शुरुआत तो नहीं है? यदि ऐसा है तो पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए इस पर नियंत्रण के प्रयास तेज कर देने चाहिए। सरकार कहे उससे पहले आमजन को कोरोना रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना शुरू कर देनी चाहिए। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार बीकानेर में आज 2 मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज से मिली लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज 3 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ बीकानेर एक्टिव पाॅजीटिव केस बढ़कर 25 हो गए हैं। देखें लिस्ट 👇

66 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER 28 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER MDV 51 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER SDM HOSPITAL BKN

58  YEAR Male REPEAT POSITIVE BIKANER MP COLONY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *