गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल को विशेष उपचार देने पर मंथन
– अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
बीकानेर, 27 दिसंबर। सेठ शिवप्रताप पूनमचंद भट्टड़ सेटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को अस्पताल परिसर में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य ने की। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य हजारी देवड़ा व राजेश दाधीच, सोसाइटी सचिव व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वाल्मीकि व गंगाशहर नागरिक परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के विकास, 24 घंटे आपातकालीन सेवा चालू करवाने, मातृ एवं शिशु चिकित्सा तथा प्रसव की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करवाने, चिकित्सालय में 50 बेड की स्वीकृति पश्चात एक वार्ड मय शौचालय एवं स्टोर रूम के नव निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।
सोसायटी सदस्य हजारी देवड़ा व राजेश दाधीच ने रोग विशेषज्ञों की पूर्णकालिक नियुक्ति होने तक पदों के अनुसार अस्थाई नियुक्ति शीघ्र करवाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को भिजवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति मिलने से निवासियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए दूरस्थ अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा व वरिष्ठ नागरिकों तथा पेंशनधारियों को सुविधा रहेगी।