राजधानी जयपुर में कोरोना ब्लास्ट
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना ने फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में आज एक ही दिन में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां वैशाली नगर में सर्वाधिक छह संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। आज पिंकसिटी के 22 इलाकों में कोरोना के नए मरीज आए हैं। कुल मिलाकर हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं। इधर, बीकानेर में आज सुबह 3 मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट होने के बाद शाम को एक मरीज ने रिकवर कर लिया। इसके चलते यहां एक्टिव पाॅजीटिव केस घटकर 17 रह गए हैं। बता दें कि कल पूरे प्रदेश में 46 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए थे और आज उतने ही पाॅजीटिव तो अकेले जयपुर में ही आ गए हैं।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 26-12-2021
कुल सेम्पल- 338
पॉजिटिव- 03
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 17
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 15
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट