BikanerCrimeExclusive

अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार

– पुलिस थाना नोखा की कार्रवाई

– मोबाइल के पार्सल में छुपाकर रखा था मादक पदार्थ

बीकानेर। नोखा थाना इंचार्ज उप निरीक्षक भोलाराम
21 दिसम्बर को जाप्ता सहित गस्त पर निकले। तब भूरा चौक के पास से एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने पर पकड़ा। फिर उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी महीराम बिशनोई पुत्र भंवरलाल जाति बिशनोई उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 01 जैल सदर के पिछे नोखा बीकानेर के पास एक पार्सलनुमा बॉक्स मिला। जिसके चारो तरफ सफेद रंग की कागज जैसी टेप चिपकाई हुई थी। तलाशी ली तो पैकिट के अन्दर आरोपी द्वारा 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक छुपा कर रखी हुई थी। मादक पदार्थ स्मैक को नियमानुसार जप्त किया गया तथा आरोपी महीराम बिशनोई को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस थाना देशनोक के थानाधिकारी उप निरीक्षक संजय सिंह के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है

ये भी थे पुलिस टीम में
सुरेश सिंह एएसआई, बलवान सिंह हैंड कानि, श्रवणराम कानि व गणेशाराम कानि चालक भी पुलिस टीम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *