BikanerExclusiveSociety

गौ माता और पशुओं की सेवा से बढ़कर कोई और सेवा नहीं – सिद्धि कुमारी

बीकानेर। वंदे गौ मातरम और जीव रक्षा दल के तत्वावधान में बीकानेर राजपरिवार की राजकुमारी बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धि कुमारी ‘बाईसा’ से आज बीकानेर के सभी जीवो और गाय माता की सेवा के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। साथ ही सेवा कार्य में आ रही संसाधनों की कमी और पशु चिकित्सालयों में हो रही लापरवाही से अव्यवस्थाओं को व्यवस्था में बदलने के लिए सकारात्मक चर्चा की गई। आशा के अनुरूप हमें सकारात्मक परिणाम भी मिले और ऐतिहासिक आश्वासन भी प्राप्त हुआ। अब हम सब मिलकर धर्म नगरी बीकानेर के समस्त जीवो और गाय माता को दुर्घटनाग्रस्त स्थान से सुविधाजनक एंबुलेंस द्वारा पशु चिकित्सालय में हर संभव इलाज का प्रयास कर सकेंगे। विधायक सिद्धि कुमारी ने सभी से आग्रह किया है कि सब इस पुनीत कार्य में सहयोगी बने। गाय माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। वंदे गौ मातरम जय गौ माता जय गोपाला आज के इस पुनीत कार्य के प्रयास में हमारे सहयोगी रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत,जेडी भाई, सरवन सिंह खारा, श्रवण सिंह सांखला, राजवीर मारु, करण पाल सिंह, मोहर सिंह व गजेन्द्रसिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *