हमें मानवाधिकारों का संरक्षण करना चाहिए- डाॅ कल्ला
बीकानेर। आज मानव अधिकार दिवस के अवसर पर “मानव अधिकार संरक्षण ” राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में किया गया जिसमें उद्घाटन भाषण डॉ अशोक व्यास ने दिया। डॉक्टर सीमा जैन (सेमिनार समन्वयक) ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर हाल में मानव अधिकारों का संरक्षण करना चाहिए। कार्यपालिका, न्यायपालिका और व्यवस्थापिका तीनों ही संस्थाओं के माध्यम से दलित, अल्पसंख्यक, महिला तथा पिछड़े तबकों के लिए हमें जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि डीन ऑफ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डॉक्टर भगवानाराम बिश्नोई ने मानव अधिकारों के कानूनी पक्षों पर अपनी बात रखी। मानव अधिकार कार्यकर्ता डॉ प्रभा भार्गव ने सेमिनार में मानव अधिकारों के हनन पर घरेलू स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक का चित्रण करते हुए मानव अधिकारों के संरक्षण की संकल्पना दिलाई। “बोहल शोध मंजूषा” अंतर्राष्ट्रीय जर्नल की समन्वयक डॉ सीमा जैन ने बताया कि मानव अधिकारों के बहुआयामी पक्षों पर शीघ्र ही शोध पत्रों का संकलन कर विशेषांक जर्नल का प्रकाशन आगामी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में किया जाएगा। बीकानेर लॉ टाइम जर्नल के एडिटर चीफ डॉक्टर अनिल कौशिक ने ऑनलाइन जुड़ते हुए व्यवहारिक रूप से मानवाधिकारों के हनन पर रोक लगाने के उपाय सुझाए। सेमिनार में विभिन्न महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों ने भाग लिया। तकनीकी सत्रों का आयोजन तीन भागों में किया गया। जिसमें चेयर पर्सन के रूप में डॉक्टर शिवराम सिंह झांझरिया प्राचार्य श्री जैन पीजी महाविद्यालय, डॉक्टर अशोक भाटी एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़, डॉक्टर संतोष शेखावत कोऑर्डिनेटर स्कूल ऑफ लॉ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय आदि के निर्देशन में तकनीकी सत्र संचालित किया गया। तकनीकी सत्र में कुल 18 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया सेमिनार में ढाई सौ से अधिक प्रतिनिधियों का पंजीकरण हुआ। सेमिनार का मंच संचालन डॉ भारती सांखला, रितेश पुरोहित, एकता सोलंकी ने किया आयोजक समिति के सचिव डॉ कप्तान चारण ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजक समिति के सदस्य उपासना शर्मा, मेहा खिरिया, गर्विता पाल, धीरज शर्मा, राहुल यादव, किरण पूनिया, वर्षा पवार, मोनिका पवार इत्यादि ने आगंतुकों का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।
