BikanerExclusiveSociety

व्यर्थ नहीं गया कोठारी बंधुओं का बलिदान – विजय कोचर

बीकानेर । अयोध्या में भगवान राम के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बीकानेर के कोठारी बंधु का आज शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जेल रोड पुरानी सर्किल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने इस अवसर पर कहा कि कोठारी बंधुओं का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। आज जो भव्य राम मंदिर बन रहा है उसके इतिहास में कोठारी बंधुओं का स्वर्णिम अक्षरों से नाम लिखा जाएगा। मंच के संरक्षक मालचंद जोशी ने राम शरद कोठारी को माल्यार्पण करते हुए कहा कि बीकानेर की धरती ने बहुत सारे वीर पुरुषों को जन्म दिया है और कोठारी बंधु भी उन्हीं में से एक थे।

विश्व हिंदू परिषद के अशोक परिहार ने कोठारी बंधुओं को याद करते हुए बताया कि उनमें देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ था सभी युवाओं को उन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में टीम संयोजक विजय कोचर, मालचंद जोशी विश्व हिंदू परिषद के अशोक परिहार कमल भादानी प्रदीप तंवर जगदीश प्रसाद जोशी महेंद्र सोलंकी टैक्सी ड्राइवर चांदमल सोनी जय कुमार कोचर कपिल देवड़ा विजय शंकर सोनी पवन तंवर रविंद्र सोलंकी आनंद कुमार मुकेश जोशी राजेंद्र सोनी और श्याम सुंदर सैनी आदि कार्यकर्ता ने कोठारी बंधुओं को सर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *