चिंता: भारत में पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के भारत में पहुंचने से चिंता बढ़ गई है। देश में पिछले 24 घंटे इस वेरिएंट के दो मामले सामने आने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों मामले कर्नाटक के हैं जहां एक 66 व दूसरा 46 वर्षीय व्यक्ति है। सूत्रों की माने तो 66 वर्षीय मरीज की दक्षिण अफ्रीका की ट्रेवल हिस्ट्री है। वहीं दूसरे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें एक बंदे को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। डाॅक्टरों के मुताबिक इससे डरने की जरूरत नहीं है, बस पहले की तरह सभी गाइडलाइन की पालना करते रहे और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।