घातक कोरोना ने अब गांवों में भी पसार लिए पांव
– आज इन इलाकों में मिले पाॅजीटिव
बीकानेर। कोरोना ने अब बीकानेर के गांवों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसा जान पड़ता है कि अब फिर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बुधवार को बीकानेर में 4 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें करमीसर, नोखा, कैलाश पुरी व हैड पोस्ट ऑफिस के पास एक एक मरीज मिला है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। द इंडियन डेली अपने पाठकों से एक बार फिर से आग्रह करता है कि वे सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।


50 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARMISAR 29 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER WARD3 NOKHA 14 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER KAILASH PURI 29 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER NEAR HEAD POST OFFICE