BikanerExclusiveHealth

अग्रवाल भवन में मेगा कोविड टीकाकरण शिविर कल

बीकानेर । अग्रवाल समाज चेतना समिति की ओर से शनिवार को मेगा कोविड टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। समिति के सुशील बंसल ने बताया कि यह शिविर जय नारायण व्यास काॅलोनी स्थित अग्रवाल भवन में 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।

शिविर में दोनों वैक्सीन covishield औऱ covaccine उपलब्ध रहेगी। वैक्सीन 18 वर्ष और इससे अधिक सभी आयु के लिए उपलब्ध। शिविर में on spot registration की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए मनीष चौधरी से 9214997981 व 9352414887 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *