ExclusiveInternationalSociety

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्नेहम प्रोजेक्ट का हुआ आग़ाज़

काठमांडू (नेपाल)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसर तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू ने disabled service association में स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 75 बच्चों को 15 Bareilly book, 10 कम्बल फल एवं चॉकलेट वितरित किया गया। ललित मरोटी के अनुसार CNN हीरोइन अनुराधा कोइराला ने स्नेहम प्रोजेक्ट को सहरानीय बताते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल को बहुत-बहुत बधाई दी।

तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू की परामर्शक पुखराज देवी सेठिया ने अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंडल का उत्साह वर्धन किया। Disabled service association के शिक्षक दयाराम ने कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने जो बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सम्मानजनक है।

उन्होंने मंडल को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष अमिता नाहटा ने बच्चों से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा एवं उनको समान वितरण किया। मंडल की बहनें मंत्री निशा जैन, सह मंत्री रेखा भंसाली, प्रचार प्रसार मंत्री रेणु दुग्गड़, कविता चौरड़िया, अनीता छाजेड़ एवं कार्यक्रम की संयोजिका प्रीति तातेड़ कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी बच्चों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *