रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा के लाइव प्लेटलेट्स से बची जिंदगी
बीकानेर । बीकाणा ब्लड सेवा समिति डेंगू मरीजों के लिए संकट मोचक बन कर सामने आई है। आज सुबह बीकानेर के ही एक डेंगू से अस्वस्थ युवक के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र मुकुन्द ओझा ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया। तब समिति के शहर मंत्री रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा ने पहल की और प्लेटलेट्स देने के लिए तैयार हुए। सभी टेस्ट में पूर्णतया पास होने पर बोहरा ने समिति से अपनी तीसरी प्लेटलेट्स के दान से एक जीवन बचाया। यह बोहरा के जीवन का 22वां रक्तदान था। इस दौरान समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र अनिरुद्ध चाण्डक और ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ कमल सक्सेना, रक्तवीर मोहित चाण्डक आदि उपस्थित रहें। समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं रक्तदाताओं ने रक्तमित्र भानुप्रकाश के इस नेक कार्य पर आभार जताया।
