जयपुर में 52 कोरोना पाॅजीटिव व बीकानेर में 18 डेंगू पॉजिटिव
बीकानेर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना फिर तेज रफ्तार से पांव पसारने लगा है। वहीं बीकानेर में कोरोना तो शांत हो चुका है, लेकिन डेंगू का डंक बहुत तेज हो गया है। दोनों ही स्थितियां भयावह प्रतीत हो रही है। कुल मिलाकर बीमारियों ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है। जयपुर में शनिवार को कोरोना के 8 मरीज एक ही दिन में आ गए। जहां एक्टिव पाॅजीटिव कोरोना मरीजों की संख्या 52 हो गई है। यहां सबसे बड़ी चिंता की बात सावों व 17 नवम्बर को भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाला क्रिकेट मैच है। इनमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटेगी। ऐसे में पूर्व के अनुभवों के अनुसार एक भी संक्रमित पहुंच गया तो अगले पिछले सभी रिकॉर्ड बिगाड़ देगा। यहां सरकारी गाइडलाइन ही कारगर हथियार बन सकती है।
इधर, बीकानेर में कमजोर पड़ चुके कोरोना वायरस के बीच डेंगू ने कहर बरपा रखा है। जहां एक ही दिन में 18 डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं। बीकानेर में अब तक डेंगू के 711 मरीज आ चुके हैं। शहर में जिस रफ्तार से डेंगू बढ़ रहा है उस रफ्तार से बचाव कार्य नहीं हो रहे हैं। डेंगू को मात देने में फोगिंग मशीन की पहुंच बेहद धीमी नजर आ रही है। दूसरी ओर साफ सफाई का कार्य भी औपचारिक प्रतीत हो रहा है। ऐसे में जनता को ही बचाव के उपायों अपनाते हुए इस परिस्थिति से डटकर मुकाबला करना होगा।