गो महोत्सव: गो पूजन और 108 नाम जाप
बीकानेर। गंगानगर रोड स्थित संत भावनाथ आश्रम की गो शाला में गो महोत्सव के दूसरे दिन गो पूजन, श्रंगार, दीपमाला की गई। प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने गो के 108 नामों का सामूहिक जाप करवाया तथा गो नाम स्मरण और गो ग्रास का महत्व बताया ।
संत भावनाथ महाराज ने गो माता की आरती की। महाराज ने इस अवसर पर उपस्थित गो भक्तों से जन्म, विवाह सहित घर में होने वाले मांगलिक उत्सव पर गाय के निमित गुलक में राशि इकत्रित कर गोशाला में खर्च करने की अपील की।