AdministrationBikanerExclusive

शहर के चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए लगेंगे पत्थर के साइनेज बोर्ड

– कलक्टर मेहता ने की यूआईटी के कार्यों की समीक्षा
बीकानेर 11 नवंबर। शहर के ऐतिहासिक चौक-मोहल्लों की पहचान के लिए पत्थर के बने आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर भी समान साइनेज लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी सभागार में नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यास द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पुराने शहर के चौकों और बाहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों की पहचान के लिए पत्थर के साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में करवाए जा रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करवाना सुनिश्चित किया जाए।

बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द हो
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बजाय घोषणा के तहत जयपुर रोड और पूगल रोड सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाना है। न्यास द्वारा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

– मुख्य सर्किल हों रिडिजाइन
न्यास अध्यक्ष ने सूरसागर सेल्फी प्वाइंट को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचशती सर्किल, पूर्ण सिंह सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल सहित समस्त मुख्य सर्किलों को आधुनिकीकरण और वर्तमान ट्रैफिक आवश्यकताओं के अनुसार री-डिजाइन किया जाए।

– यूआईटी ठीक करवाएगा डायनासोर
मेहता ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित साइंस पार्क में क्षतिग्रस्त डायनासोर को दुरुस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि साइंस पार्क में उचित सार संभाल की जाए। उन्होंने सड़कों के पेंचवर्क संबंधी कार्य निर्धारित समय पर करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *