BikanerBusinessExclusive

बंसल ग्रुप का चतुर्थ  साप्ताहिक ड्रा निकला

बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के चौथे सप्ताह का ड्रा निकाला गया। यह ड्रा बंसल लाइफस्टाइल पंचसती सर्किल शोरूम पर निकला गया। इसमें प्रथम पुरुस्कार कूपन स. 25352 मंविता गोयल के निकला है। कूपन में एक केनस्टार ओ टी जी कंवेक्शन 17 लीटर निकला है। वहीं दो कूपन धारकों के द्वितीय पुरुस्कार ग्रीनचीफ इंडक्शन कुक टॉप , 5 कूपन धारकों को मिल्टन बाथ सेट, 21 कूपन धारकों को चोपर, 31 कूपन धारकों को मिल्टन बॉटल सेट, 51 कूपन धारकों को बाउल सेट के रूप में उपहार निकाले गए है।

ये ड्राॅ रीको के रिटायर्ड रीजनल मैनेजर  बाबूराव , आरएसआरडी के सहायक अभियंता अशोक,  एवं मास्टर कार्तिकेय द्वारा निकाले गए। बंसल ग्रुप के सुशील बंसल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सुशील बंसल ने बताया कि ग्रुप के सभी प्रतिष्ठान बंसल बाज़ार व बंसल लाइफस्टाइल पंचसती सर्किल, बंसल साड़ीज बंसल ड्रेसज, बंसल एथनिक खजांची  मार्केट व बंसल गारमेंट्स रोशनीघर स्थित शोरूम पर  रुपए 500 की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *