बीकानेर में एक ही मोहल्ले से इतने कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में डेंगू की खतरनाक लहर के बीच बढ़ते कोरोना मरीजों ने चिंता में डाल दिया है। आज मंगलवार को जारी हुई पहली लिस्ट में दो मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं और ये दोनों पाॅजीटिव करणी नगर इलाके के हैं। इससे पहले इस इलाके से 4 पाॅजीटिव आ चुके हैं। अभी अभी सीएमएचओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में आज चार पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।
बीकानेर में अब एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो चुका है। वहीं सीएमएचओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 11 एक्टिव पाॅजीटिव केस हो चुके हैं। द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से विनम्र अपील करता है कि जब तक बीकानेर जिला पूर्ण रूप से शून्य कोरोना घोषित न हो जाए तब तक कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन की पालना जरूर जरूर करें।


देखें आज के पाॅजीटिव 👇
29 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER D KARNI NAGAR
29 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARNI NAGAR