अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बिस्सा तेनजिंग नोर्गे अवार्ड से सम्मानित, गौरवान्वित हुआ बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर मूल के अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा को गत वर्ष तेनजिंग नोर्गे अवार्ड से सम्मानित किया गया था उस समय कोरोना के कारण मेडल, स्मृति चिन्ह और ट्राफी प्रदान की गई थी। ये सम्मान आज नई दिल्ली के अशोका होटल में विभिन्न राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसी पुरस्कार के मेडल, स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी डा. सुषमा बिस्सा को एक भव्य आयोजन में प्रदान की गई । इस उपलब्धि से पूरा बीकानेर गौरवान्वित हो रहा है।

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विभिन्न खेल पुरस्कारों से सम्मानित खिलाड़ी व अन्य विभूतियां भी उपस्थित थी । संस्थान के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा व ओजस्वी बिस्सा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि मगन बिस्सा का मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट तेंजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसी पुरस्कार के लिए चयन किया था व नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।