यह रहा कोरोना का आज का फाइनल स्कोर
– दूसरी लिस्ट हुई जारी
बीकानेर। बीकानेर में आज देर शाम सीएमएचओ कार्यालय से कोरोना की दूसरी जारी हुई। इसमें 453 सेम्पल में से 4 मरीज रिपोर्ट हुए और 31 अक्टूबर तक फाइनली कुल 7 एक्टिव पाॅजीटिव मरीज रहे। ये सभी पाॅजीटिव घरों में उपचार ले रहे हैं। अब घरों से बाहर आने जाने वालों की जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते रहे।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 31-10-2021
कुल सेम्पल- 453
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 7
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 07
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट