महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट जरूरतमंदों व प्रतिभाओं को देगा आर्थिक सहयोग
बीकानेर। बीकानेर का महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट बीकानेर संभाग जरूरतमंदों व प्रतिभाओं को आर्थिक सहयोग करेगा। ट्रस्ट सचिव हनुवंतसिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल 2021-22 के लिए महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, प्रतिभावान खिलाड़ियों तथा गरीब एवं जरूरतमंदों, संस्थाओं तथा बीमार व्यक्तियों के इलाज को लेकर आर्थिक सहायता देने के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इसके लिए आवेदन पत्र सफेद कागज पर सचिव महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट, लालगढ़ पैलेस बीकानेर के नाम दिया जा सकता है।

आवेदन पत्र के साथ आवेदक की हाल ही की एक पासपोर्ट साइज की फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र की फोटो काॅपी, पिछली उत्तीर्ण की गई कक्षा की अंकतालिका की फोटो काॅपी लगाकर वर्तमान स्कूल या काॅलेज का नियमित विद्यार्थी है का प्रमाण पत्र लालगढ़ पैलेस स्थित ट्रस्ट के आॅफिस में जमा करवाने होंगे। सचिव हनुवंत सिंह ने बताया कि आवदेनकर्ता कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि बीमारी के इलाज को लेकर आवेदन करने वाले व्यक्ति आवेदन के साथ अपनी पासपोर्ट फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्र की प्रति तथा आवश्यक रिपोर्ट्स लगाकर डाॅक्टर से आवेदन प्रमाणित करवाकर जमा करवा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2021 तक दोपहर 3 से 5 बजे के बीच जमा करवा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदको को चैक द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।