शातिर दुपहिया वाहन चोर निरुद्व
– पुलिस थाना खाजूवाला की कार्रवाई
- दुपहिया वाहन चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश
बीकानेर । परिवादी वीरुराम ने रिपोर्ट दी कि बीती 13 अक्टूबर को अज्ञात मुल्जिमान ने अस्पताल परिसर मे खड़ी मोटरसाईकिल चोरी कर ली जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच
महेन्द्रसिह हैड काॅन्सटेबल के सुपुर्द की गई।


प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में मोटरसाईकिल चोरी की घटना के मुल्जिम की तलाश हेतु टीम को निर्देशित किया गया। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें चोरो की फुटेज प्राप्त हुए फुटेज के आधार पर आसपास के ईलाके व निकटवर्ती क्षेत्र में उनकी तलाश की गई। इस दौरान टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर मोटरसाईकिल चोर की पहचान कर विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया। जिसने बताया कि 11 अक्टूबर को मेरे दोस्त रामदेव उर्फ बाबू के साथ खाजूवाला आए और कस्बे में कई जगह की रेकी की। फिर सरकारी में खड़ी बिना नम्बर की मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया। रामदेव चोरी की मोटरसाईकिल मुझे देकर चला गया । मैं
मोटरसाइकिल लेकर बीकनेर चला गया। जिस पर चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ निरुद्ध किया जाकर विधि से संघर्षरत बालक को न्यायालय में पेश किया गया।
गठित टीम में ये थे शामिल हैड काॅन्सटेबल
महेन्द्रसिह, काॅन्सटेबल अमरजीतसिह, काॅन्सटेबल ललित कुमार।