कार्यशाला में आत्मरक्षा के लिए छात्राओं ने गुड टच एंड बेड टच को समझा
– सेवा सप्ताह में स्वच्छ वातावरण स्वच्छता के महत्व को भी समझा
बीकानेर । लायंस क्लब उड़ान लायंस क्लब युनिवर्सल औऱ लायंस क्लब ऊर्जा ने सेवा सप्ताह कल्याणम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वछता कार्यक्रम में हिमतासर गाँव मे स्कूली छात्र छात्राओं के लिए स्वछता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । ऊर्जा अध्यक्ष लायन सविता गौड़ ने बताया कि बच्चो को अपने आस पास स्वच्छ वातावरण रखने हेतु प्रेरित किया गया तथा स्कूल परिसर की साफ सफाई भी की गई। साथ ही स्कूल छात्राओं को किशोरी बालिका कार्यक्रम के तहत विशेष दिनों के लिए स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाया गया व सेनेट्री नेपकिन वितरण भी किया गया। उड़ान चार्टर अध्यक्ष लायन अर्चना थानवी द्वारा गुड टच बेड टच से भी छोटी बालिकाओं को अवगत करवाया औऱ मुश्किल घड़ी से निपटने हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमे आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर जोन चैयरपर्सन लायन उमेश थानवी, अशोक जोशी,कमला नैन, माया पारीक, सरिता शर्मा, शमशाद कादरी, साजिदा जोइया,श्याम सुंदर आदि ने सेवाएं प्रदान की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक तँवर ने क्लब सदस्यों को महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।