BikanerBusinessExclusiveSociety

निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

– भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भरता की और एक कदम
बीकानेर। भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पवनपुरी दक्षिण विस्तार में मंगलवार कोएक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि चुग ने की ।मुख्य अतिथि एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनीत गांधी थे ।
शाखा अध्यक्ष डाक्टर दीप्ति वाहल ने बताया कि इस केन्द्र मे जरूरतमंद बालिकाओं को सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा इन बालिकाओं के प्रशिक्षण हेतु एक प्रशिक्षिका की नियुक्ति की गई है व सिलाई मशीनें, धागा, कपड़े इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है ।
प्रत्येक बैच को 3 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके पश्चात इन बालिकाओं को भारत विकास परिषद मीरा शाखा की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
एक बैच में 15 महिलाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी । आज 10 बालिकाओं ने प्रशिक्षण हेतू फार्म भरे ।
समय समय पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिये उनके बनाए कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
इस केन्द्र का संचालन निर्मल गहलोत और भारती गहलोत करेंगी
आज के कार्यक्रम में मीरा शाखा की रितु मित्तल.सूसन भाटिया , छवि गुप्ता,सीमा शर्मा, रेणु कच्छावा, शैला गुप्ता, चन्दा गुप्ता, ममता , डॉ तपस्या चतुर्वेदी, उषा शर्मा एयू बैंक के श्री सुमित सोलंकी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *