बीकानेर के 40 हजार लोगों के जमाधन पर सहारा इंडिया मौन, अब एक्शन लेगा कौन?
बीकानेर। हजारों जमाकर्ता और एजेंटों के करोड़ों रूपए दबा कर बैठी सहारा इंडिया पैसा लौटाने के नाम पर मौन धारण करके बैठ गई। यहां सवाल खड़ा होता आखिर कौन इन उपभोक्ताओं को न्याय दिलाएगा? कौन सहारा इंडिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा? फिर भी न्याय की उम्मीद में आज सहारा इंडिया पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष किशन गोपाल व्यास ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि सहारा इण्डिया का भुगतान जमाकर्ता व कार्यकर्ताओं को शीघ्र दिलवाएं। गरीब मजदूर जनता का जमा धन का नियमानुसार परिपक्व होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान की समय सीमा 4 साल से ऊपर हो चुकी है उसके बाद भी भुगतान देने में आनाकानी कर रहे है।
उन्होंने जिला कलक्टर से भी आग्रह किया कि हमारी इस मांग को वित्त मंत्रालय तक पहुंचाया जाए। हम समस्त कार्यकर्ता सहारा इण्डिया कम्पनी रीजनल ऑफिस चम्पाराम ज्वैलर्स के सामने नागणेची मंदिर रोड, पवनपुरी, बीकानेर में हमारा व आम लोगों का पैसा नियमित रूप से जमा कराते थे। पूरे बीकानेर संभाग क्षेत्र में लगभग 500 करोड़ रूपए 40 हजार लोगों का जमाधन आजतक बकाया है। जब इन खातों की मैच्योरिटी पूर्ण हो गई तो हमने कम्पनी से भुगतान के लिए अनेकों बार निवेदन किया, लेकिन कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी भुगतान करने के लिए चार सालों से आश्वासन देते रहे। कम्पनी द्वारा हमारा व आम जनता का भुगतान नहीं करने से हम बहुत परेशान हो चुके है। आम जनता हम कम्पनी के एजेंट होने के नाते हमारे घर पर रोजाना चक्कर लगाते हैं। कम्पनी द्वारा वर्ष 2016 के बाद भुगतान नहीं दिया। उन्होंने इस संबंध में सहारा इण्डिया के वरिष्ठ अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करके हमारा व आम जनता की जमा राशि का भुगतान दिलाएं।