बीकानेर में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना पाॅजीटिव मरीज
बीकानेर। बीकानेर में फिर से कोरोना पाॅजीटिव मरीज बढ़ने लगे है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बीकानेर में मंगलवार को 2 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये दोनों पाॅजीटिव बीकानेर की जय नारायण व्यास काॅलोनी इलाके के हैं। इनमें एक पाॅजीटिव 30 वर्षीय पुरूष तथा दूसरी 34 वर्षीय महिला है। इन दो पाॅजीटिव के साथ बीकानेर में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
30 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER VYAS COLONEY BKN
34 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER VYAS COLNEY BKN

