पुष्करणा सावा : इस तिथि को होगा सावा शोधन का कार्य
📯 कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा सामूहिक सावा समिति की बैठक में लिया निर्णय 🎺
बीकानेर । श्री बड़ा गोपालजी मन्दिर प्रांगण में पुष्करणा सामूहिक सावे के शोधन को लेकर बैठक सम्पन हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। इस वर्ष सावा समिति का अध्यक्ष मक्खन लाल व्यास लालाणी एवं सावा समिति के संयोजक नारायण व्यास कीकाणी को प्रतिनियुक्त किया गया। बैठक में तय हुआ कि सावा शोधन का कार्य दशहरे के दिन 15 अक्टूबर 2021 को शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाएगा। साथ ही यह तय हुआ कि इस हेतु शहर के विद्वान पंडितों, ज्योतिषाचार्य कर्मकाण्डी विद्वानों को
व्यक्तिशः उपस्थित होकर निमन्त्रण पत्र देगे ।


कीकाणी व्यास पंचायती ट्रष्ट के अध्यक्ष नारायण व्यास ने सावा सम्बंधित समस्त गतिविधियों पर अपनी जानकारी समस्त उपस्थित पदाधिकारियों को दी। सावा शोधन के बाद आगे की गतिविधियां धनतेरस को होनी है इस पर प्रकाश डाला और पुष्करणा सामूहिक सावे की तिथि वार टाइम टेबल जो धनतेरस को होना है पर चर्चा की।
लालाणी व्यास पंचायत के अध्यक्ष मक्खन लाल ने कहा कि सभी कीकाणी लालाणी व्यास
परिवारों को सामूहिक रूप से इस कार्य में उत्साह के साथ सहयोग करे। दशहरे के दिन सभी
महादेव मन्दिर में उपस्थित व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे ।
बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए अगर कोरोना का प्रकोप उस समय ज्यादा हो जाता है तो घोषित तिथि पर पुनः विचार होगा।
इसके साथ ही शिवकुमार व्यास ने यह प्रस्ताव दिया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना भी की जाएगी। आज बैठक में कीकाणी लालाणी व्यासों की ओर से श्रीबल्लभ व्यास, शिवकुमार व्यास, गोपाल व्यास, मांगी लाल व्यास, श्रीकांत व्यास, अविनाश व्यास, बालकिसन व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, सोम व्यास, गिरीराज व्यास, बल्भेष व्यास, सुरेन्द्र व्यास, गोरधन व्यास एवं विष्णुकांत व्यास आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।