बीकानेर में दोपहर 3 बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

– कुछ जगह फेल हुई सोशल डिस्टेंसिंग
– कोवेक्सीन के लिए भटकना पड़ा


बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को कोविड टीकाकरण को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। यही वजह रही कि दोपहर 3 बजे तक जिले में 71 हजार 546 लोग यानि 67.11 % लोग वैक्सीनेशन करवा चुके थे। वहीं कुछ जगह सोशल डिस्टेंसिंग फेल होती नजर आई। खासकर बीकानेर शहर की 3 व 6 नम्बर डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन को लेकर ऐसे कोई इंतजाम नहीं थे कि वहां लोग दो गज की दूरी रख सके। तीन नम्बर डिस्पेंसरी में जहां वैक्सीनेशन हो रहा था वह स्थान भीड़ को देखते हुए बेहद कंजेस्टेड था यानि भारी वायरल लोड के लिए अनुकूल परिस्थिति में वैक्सीनेशन किया जा रहा था। इसके अलावा कई जगह तो हालात यह थे कि जिनको कोवेक्सीन लगवानी थी उन्हें चक्कर निकालते देखा गया। बारहगुवाड़, हर्षों का चौक व पारीक चौक में कोवेक्सीन नहीं लगने से लोगों को निराशा हाथ लगी। बारहगुवाड़ चौक में तो यह कहा गया कि कोवेक्सीन है, लेकिन संबंधित पोर्टल खुल नहीं रहा है इसलिए कोविशिल्ड ही लगाई जा रही है। इतना ही नहीं वैक्सीनेशन के दौरान बिजली गुल हो जाने से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बावजूद जागरुक लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। आज के टीकाकरण महोत्सव से जाहिर हुआ कि आमजन कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन चिकित्सा महकमे को जागरुक होने की जरूरत है और भविष्य में ऐसी व्यवस्था की दरकार है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके, हवादार स्थान पर वैक्सीनेशन हो। कोवेक्सीन और कोविशिल्ड को लेकर भटकना न पड़े। दोनों डोज एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाए।