अब ओटीपी से बांटा जाएगा राशन
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पोश मशीन से राशन वितरण व्यवस्था में अब बॉयोमैट्रिक की जगह ओटीपी से राशन बांटने की व्यवस्था लागू की गई है। जिला कलक्टर (रसद) कुमार पाल गौतम ने 31 मार्च तक इस प्रकार की व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिए है। इसके तहत डीलर द्वारा लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर पोस मशीन पर प्रविष्ट कर लाभार्थी के भामाशाह , जन आधार कार्ड में उपलब्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जाएगा। लाभार्थी को डीलर ओटीपी उपलब्ध करवाने के बाद पोस मशीन में ओटीपी नंबर दर्ज कर सत्यापन के उपरान्त ही राशन दिया जाएगा। यदि लाभार्थी को ओटीपी प्राप्त नहीं होता है अथवा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर नहीं है या लाभार्थी के पास मोबाइल ही नहीं होने की स्थिति में पोस मशीन से ही राशन देने की व्यवस्था की जाएगी।