वंदे मातरम टीम ने चाइनीज राखियों के बहिष्कार व स्वदेशी राखियों या मोली बांधकर रक्षाबंधन मनाने का आह्वान
वंदे मातरम टीम के 40 कार्यकर्ताओं ने 5000 से अधिक लोगों को संदेश भेजा
बीकानेर । वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने आज बीकानेर वासियों को आहवान किया किहम सभी रक्षाबंधन के त्योहार पर हिंदुस्तान में बनी राखियां ही उपयोग में लेवे या फिर पवित्र मौली बांध कर भी रक्षाबंधन मनाया जा सकता है। हमें किसी भी कीमत पर चाइनीज राखी नहीं खरीदनी है। वंदे मातरम टीम ने सभी बहनों से भी अपील की है कि चाइनीज राखी खरीद कर स्वदेशी की भावना का अपमान ना करें।
वंदे मातरम टीम के संस्थापक विजय कोचर ने घोषणा की रक्षाबंधन के अवसर पर 101 पेड़ों पर मौली बांधकर उनको बचाने का संकल्प भी वंदे मातरम टीम द्वारा लिया जाएगा। कोचर ने बीकानेर की जनता से आह्वान किया कि अपने पास पास के पेड़ों के तनो पर मोली बांधकर बीकानेर के सभी लोग पेड़ों को बचाने का रक्षाबंधन के दिन संकल्प करें।