ड्राईपोर्ट और एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन को लेकर मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला से मिले व्यापारी
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला (केनू महाराज), नरपत सेठिया ने मंडल कार्यालय में स्वाधीनता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, सुभाष मिततल, मक्खनलाल अग्रवाल, सोनूराज आसूदानी, श्रीलाल व्यास, विनोद भोजक, दीपक पारीक, नवीन बिश्नोई, सुरेंद्र पटवा, दिलीप मोंगा, सतीश पुरोहित, महेंद्र अग्रवाल, महावीर कुमार प्रजापत, प्रदीप बादलानी, लोहित तैलंग, सचिन भाटिया, सुशील शर्मा, गोपीकिसन गहलोत, मोहन मवानी, नरेंद्र गहलोत, ओम भदाणी, चुनीलाल नांगल, सुंदरलाल अग्रवाल, जेके अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर विनोद भोजक ने देश भक्ति गाना सुना कर कार्यक्रम की शुरूवात की। फन्ना बाबू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड.19 के दौरान अनेक कोरोना वॉरियर्स ने घर परिवार, रिश्तेदारों को समय न देकर कोरोनाकाल में पीड़ितों की मदद की ऐसे कोरोना वॉरियर्स को व्यापार मंडल सैल्यूट करता है और उन सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान बचाई। पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने कहा कि बीकानेर में केंद्र सरकार ने पूर्व में ड्राई पोर्ट स्वीकृत कर दिया था लेकिन आज तक ड्राई पोर्ट का पता नही है। इस विषय और एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार से नि:शुल्क जमीन देने की मांग के लिए कन्हैयालाल कल्ला के साथ मंडल का एक प्रतिनिधिमण्डल सर्किट हाउस में मंत्री डा. बी.डी.कल्ला से मिला।