जयपुर में लगी 200 से ज्यादा स्वतन्त्रता सेनानियों की सचित्र प्रदर्शनी
बीकानेर । आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रमो के अंतर्गत कला व संस्कृति विभाग,राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य अभिलेखागार द्वारा जवाहर कला केंद्र जयपुर में प्रदेश के 200 से ज्यादा स्वतन्त्रता सेनानियों की सचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उदघाटन स्वतन्त्रता सेनानी रामूजी सैनी ने किया।सेनानियों पर पुस्तक का भी विमोचन किया गया । इस अवसर पर कला और संस्कृति सचिव मुग्धा सिन्हा सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
