BikanerExclusive

इंदिरा कॉलोनी डिपो होल्डर पर इंसानों को सड़े गले कीड़े मकोड़ें से भरे गेहूं वितरित करने का आरोप

इंदिरा कॉलोनी के लक्ष्मण राम सेन तथा अन्य कई लोगों ने टीम के संस्थापक विजय कोचर को जानकारी दी कि बीते कुछ दिनों से इंदिरा कॉलोनी की डिपो होल्डर द्वारा जानकारी के बावजूद सड़े गले गंदे कीड़े मकोड़ों से भरे हुए गेहूं इंसानों को खाने के लिए वितरित जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि समझाने के बावजूद उन्होंने यह कहकर कॉलोनीवासियों को धमका दिया कि मेरे को तो पीछे से यही गेहूं मिल रहे हैं और यही लेना है तो ले लो वरना रहने दो। कोचर ने बताया कि कॉलोनी से ही एक व्यक्ति ने यह भी जानकारी दी कि शायद सरकार द्वारा भेजा गया गेहूं कहीं और बेच दिया गया है और यह सड़ा हुआ गेहूं जनता को वितरित किया जा रहा है।

जो भी हो वंदे मातरम टीम ने डीएसओ यशवंत भाकर से संपर्क किया उन को ज्ञापन दिया। कॉलोनी वालों की तरफ से आए वीडियो दिखाएं और डिपो होल्डर को सस्पेंड करने की मांग की। यशवंत भाखर ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात पर सहमति प्रकट की है इंदिरा कॉलोनी के कार्यकर्ताओं के समक्ष वंदे मातरम टीम द्वारा डीएसओ से बातचीत भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *