धर्मेंद्र अग्रवाल ने रंग-बिरंगे गोल गप्पों से उकेर दिया ‘टोक्यो ओलंपिक 2021’
✍दिनेश गुप्ता✍
बीकानेर । खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का शुभारंभ हो गया है । एक
साल की देरी ही सही आखिरकार टोक्यो ओलंपिक का भव्य शुभारंभ हुआ। पिछले 1 वर्ष से कोरोना आपदा के कारण विश्व भर में ओलंपिक गेम्स का आगाज खेल प्रेमियों के लिए उत्साह की उम्मीद बनी है। भारत के अनेक खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अपनी मेहनत का फल लेने के लिए स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए हिंदुस्तान का हर नागरिक उन्हें विजयी भव: का आशीर्वाद दे रहा है। बीकानेर में भी कुछ अनोखा अनूठा करने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए पानी पतासे (गोलगप्पे) पिचकों से टोक्यो ओलंपिक गेम 2021 की शुभकामना का संदेश बड़ी मेहनत और लगन से बनाया है।
धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा रंग-बिरंगे पानी पतासे से टोक्यो ओलंपिक ‘ओलंपिक 2021’ उकेरा गया। उस समय और भी खुशी की लहर बन गई जब हिंदुस्तान को पहला सिल्वर गोल्ड मेडल मीराबाई चुन ने दिलाया। बता दें कि बीकानेर के प्रमुख कारोबारी धर्मेंद्र अग्रवाल फूड आइटम्स में नवाचार को लेकर पहले भी वर्ल्ड रिकार्ड बना चुके हैं। इनके द्वारा बनाए गए खास गोल गप्पे (पानी पुरी) के जायके को भुलाया नहीं जा सकता।