35 बच्चों को कराया स्वर्ण प्राशन
बीकानेर। गंगाशहर के घड़सीसर रोड पर बाबोसा मंदिर के सामने स्थित नोबेल आयुर्वेद में 7 वां नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर लगाया गया। पुष्य नक्षत्र के दिन लगाए गए इस शिविर में 1 से 16 साल की उम्र के 30 से 35 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। डॉ मनीष कुमार गहलोत ने बताया कि कुछ बच्चों को घरों में जाकर भी स्वर्ण प्राशन कराया। उन्होंने बताया कि नोबेल आयुर्वेद में हर माह पुष्य नक्षत्र के दिन नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन कराया जाता है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन एक महत्वपूर्ण योग है। यह हजारों सालों से उपयोग में होता आ रहा है। इसमें स्वर्ण (Gold) भस्म, मधु, गौघृत, शंखपुष्पी, मुलेठी, ब्राह्मी आदि औषधि होते है।
