नए कलेवर और सुरक्षा मानकों पर खरी एवं आकर्षक है वेबसाइट- प्रो.आर.पी.सिंह कुलपति
– कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने रीलॉन्च की वेबसाइट
बीकानेर। आज के युग में सूचना व प्रौद्योगिकी में नित नई खोजों व तकनीकों को देखते हुए और इंटरनेट से जुड़े सुरक्षा मानकों को लेकर अपडेट रहना बेहद जरूरी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने कॉन्फ्रेंस हॉल में वेबसाइट रिलांच करते हुए बताया की नई वेबसाइट में साइबर सुरक्षा मानकों को बेहतर किया गया है। साथ ही वेबसाइट की डिजाइन भी पहले से ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत बनाया गया है। पुरानी वेबसाइट में कुछ सुधार की आवश्यकता थी व समय की मांग अनुसार बदलाव भी आवश्यक हो गए थे। वेबसाइट में दूरस्थ शिक्षा माध्यम के विद्यार्थियों के लिए प्रारम्भ किये गए पाठ्यक्रम आदि की जानकारी अपलोड की गई है। वेबसाइट में अपडेशन की टेक्निकल जानकारी देते हुए सिमका प्रभारी इंजि. विपिन लड्ढा ने बताया कि इस बार सुरक्षा मानकों व फायरवॉल का ठीक ढंग से प्रयोग किया गया है ताकि हैक होने का डर ना रहे। पेज कम्प्रेशन एवं कैश सिस्टम से परफॉर्मेंस मे सुधार किया गया है। मॉडल व्यू कंट्रोलर का बेहतर ढंग से प्रयोग। डाटा ऑप्टिमाइज्ड से बैंडविथ का उपयुक्त प्रयोग, जिससे नेटवर्क की प्रवाह क्षमता सही हुई है। नई वेबसाइट की विशेषताओं के अंतर्गत सुरक्षा मानकों को पुख्ता किया गया है। डैशबोर्ड इस प्रकार लिखा गया है ताकि वह किसी को दिखने न पाए। डाटा का अच्छी तरह से ऑप्टिमाइजेशन किया गया है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग किया गया है, जिसकी वजह से डाले गए इमेजेज का क्रॉपिंग एवं कम्प्रेशन खुद ही हो जाएगा। इससे अनावश्यक बैंडविथ नहीं खर्च होगी। बैंडविथ की और बचत होगी, वेबसाइट एवं इंटरनेट की प्रवाह क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी होने से वेबसाइट डायनेमिक होगी और आसानी से परिवर्तन किया जा सकता है। वेबसाइट की थीम अपडेट कर बैकेंड भी अपडेट किया गया है। ई न्यूज लेटर और समाचार के लिए एक अलग से सुविधा प्रदान की गई है। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से कंप्यूटर तकनीकी टीम के गोविंद खंडेलवाल, दुर्गा शंकर सहित सीमित संख्या में स्टाफ उपस्थित रहा।

