BikanerExclusiveHealth

श्रमिकों का समय पर हो टीकाकरण बीकानेर जिला उद्योग संघ का यही ध्येय – पचीसिया

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोई श्रमिक टीकाकरण से नहीं रहे वंचित इसी भावना से बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा चौथा टीकाकरण शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चाहर लगवाया गया जिसमें औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों व आमनागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 18+ आयुवर्ग के नागरिकों का ऑनस्पॉट व 45 आयु वर्ग वाले नागरिकों का प्रथम व द्वितीय डोज के साथ कुल 558 लोगों का वेक्सीनेसन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चाहर ने बताया कि लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी रुझान बढा है और हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि अलग अलग जगह टीकाकरण के शिविर लगवाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाए | जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन 3 के निर्देशानुसार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों का ज्यादा से ज्यादा वेक्सीनेसन करवाने के निर्देश प्रदान किये गये है और इस हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार, बींछवाल उद्योग संघ एवं खारा उद्योग संघ में श्रमिकों एवं आम नागरिकों के टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है | टीकाकरण शिविर का संचालन आरसीएचओ राजेश गुप्ता व डॉ. दाऊदी की देख रेख में किया गया | इस अवसर पर डॉ. प्रकाश ओझा, कुंदन मल बोहरा, दिलीप रंगा, अरुण झंवर, नरेश मित्तल, राजीव शर्मा, मीनाक्षी दाधीच, राजू शर्मा, गोगी देवी, इन्दूबाला, ललिता, मीनाक्षी यादव, आशीष सैनी, शकील, शाहीन नवाज, चयन, मंगल, घनश्याम आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *