BikanerExclusiveHealthSociety

जेठमल सेठिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ

बीकानेर । श्री अगरचन्द भैंरादोन सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था के सह-संस्थापक भामाशाह सेठ स्व. जेठमलजी सेठिया के 125 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सेठिया परिवार के सदस्यों ने स्व. जेठमलजी सेठिया की याद को चिर-स्मरणीय बनाये रखने के लिए ‘‘जेठमल सेठिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र’’ का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ समाज की वरिष्ठ श्राविका चांददेवी बैद नें किया।
वर्तमान में इस केन्द्र पर शुगर, ब्लड प्रेसर व फस्ट एड सेवा को चालु किया गया और साथ में आधुनिक उपकरणों के साथ एक बैड लगाया गया है। भविष्य के सभी परिवार के सदस्यों की राय से इसको और नये आयाम देने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र सेठिया द्वारा अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम रांका का शाॅल व संस्था के मंत्री शान्तिलालजी सेठिया ने श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया।
इसी अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुनीलजी बम्ब का स्वागत सिद्धार्थजी सेठिया ने शाॅल ओढाकर किया।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालालजी डागा का संस्था के कोषाध्यक्ष सत्यजीतजी सेठिया ने एवं जयचन्दलालजी डागा का ऋत्विक सेठिया ने सम्मान किया। बीकानेर संघ के महामंत्री इन्द्रचन्दजी दुगड़ का शाॅल ओढ़ाकर नीरज सेठिया ने सम्मान किया।
अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय साधुमार्गी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम रांका ने सस्था के सामाजिक सेवा व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली अगरचन्द भैंरोदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में इस ऐलोपैथिक व्यवस्थाओं के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र से समाज के सभी वर्गों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। इसके शुभारम्भ के लिए रांका ने संस्था के ट्रस्टियों व पारिवारिक सदस्यों का बहुत-2 आभार व्यक्त किया।
चम्पालालजी डागा एवं जयचन्दलाल डागा ने भी संस्था के इस नए आयाम के उद्घाटन अवसर पर संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा की। अन्त में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री सत्यजीत सेठिया ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *