कोरोना: अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा, हर वैरिएंट पर काम करेंगी कोविशील्ड व कोवाक्सिन, सरकार का बड़ा ऐलान
देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने शुक्रवार को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवाक्सिन अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के वेरिएंट के खिलाफ कारगर हैं। उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि डेल्टा प्लस देश के 12 देशों में मौजूद है। वहीं भारत में इसके 48 मामलों की पहचान की गई है।
इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिला को लेकर एक और बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जा सकती है। टीकाकरण गर्भवती महिलाओं में उपयोगी है और इसे दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने इस वायरस को भी अब अलग कर दिया गया है और अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के लिए जिस तरह का परीक्षण किया था उसी तरह का परीक्षण डेल्टा प्लस पर भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें 7 से 10 दिनों में परिणाम मिलने की उम्मीद है।
बीकानेर में डेल्टा वेरियंट का पहला मामला
पोस्ट वैक्सीन रिपोर्ट में मिला डेल्टा वेरियंट, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा-‘हम मरीज ट्रेस करवा रहे हैं, पोस्ट कोविड सैम्पल मांगे गए थे’