BikanerBusinessExclusive

फैक्ट्री छोड़ आन्दोलन करने के मूड में उद्यमी

3
(4)

बीकानेर। बीछबाल औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम व द्वितीय फेज में बिगड़ी सफाई व बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर हो रही उपेक्षा से परेशान क्षेत्र के उद्यमी उग्र आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। इस संबंध में बीछवाल उद्योग संघ ने रीको लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक को लिखकर तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है और ऐसा नहीं होने पर आन्दोलन को विवश होंगे। संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल व सचिव गौरव माथुर ने बताया कि बीछबाल औद्योगिक क्षेत्र लंबे समय से रीको लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय की उपेक्षा के कारण चरमराई साफ़ सफाई एवं बिगड़ी बिजली व्यवस्था का दंश झेल रहा है। पूरे क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का आलम है। यहां के नाले विभाग की उपेक्षाओं के कारण गंदगी से अटे पड़े हैं। सालों
से गंदा पानी सड़कों पर फैला पड़ा है जिससे पूरे क्षेत्र में महामारी फैलने के आसार बने हुए हैं । वर्तमान में बारिश का मौसम भी आ गया है। समय रहते यदि नालों से सिल्ट नहीं निकाली गई तो पूरे क्षेत्र में गंदा पानी पसर जाएगा । जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी ने भंयकर रूप ले रखा है। ऐसे समय में विभाग की दृष्टिहीनता के कारण स्वयं महामारी को न्योता देकर यहां कार्यरत श्रमिकों एवं उद्योगपतियों के
स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इधर, पूरे औद्योगिक क्षेत्र फी लगभग सभी रोड लाइटें लंबे
समय से बंद पड़ी है जिससे यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने लगा है, हर समय दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है । उन्होंने बताया कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर अवस्था में हैं। स्कूटर, बाइक और गाड़ी तो क्‍या पैदल भी सड़क पर चलना दूभर है। पिछले कई वर्षों से किसी भी सड़क पर रीको द्वारा कोई रिकार्पेट का कार्य नहीं करवाया गया है। ध्यान रहे कि बीछबाल औद्योगिक क्षेत्र टैक्स अदा करने के मामले में पूरे बीकानेर संभाग का अव्वल औद्योगिक क्षेत्र है। इसके बावजूद
विभाग की अनदेखी और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से पूरे क्षेत्र के उद्यमियों में भयंकर रोष व्याप्त है जो जल्द ही एक जनान्दोलन के रूप में बदल सकता है जिसकी जिम्मेदारी रीको एवं सरकार की होगी । उन्होंने आग्रह किया कि उद्यमियों की सहनशक्ति की परीक्षा लिए बिना शीघ्र ही रीको लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देशित कर पूरे क्षेत्र में साफ सफाई व बिजली व्यवस्था को बहाल करवाया जाए ताकि विभाग
एवं उद्यमियों में सामंजस्प बना रहे । पूर्व में भी कई बार इस बारे में बीकानेर कार्यालय में अवगत किया जा चुका है लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply