BikanerCOVID19-STATSExclusive

काबू में आ रहा है कोरोना, शाम की लिस्ट में आए इतने पाॅजीटिव

बीकानेर। बीकानेर में लगातार घटते पाॅजीटिव मरीजों के आंकड़ों के चलते माना जा सकता है कि कोरोना अब काबू में आता नजर आ रहा है। सीएमएचओ कार्यालय से बुधवार शाम को जारी लिस्ट में 3 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं वहीं सुबह की लिस्ट में 6 मरीज रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार बीकानेर में आज कुल 9 मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ध्यान रहे कि बीकानेर में शून्य मामले आने के बाद भी आमजन को लम्बे समय तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना उतनी ही सख्ती से करनी होगी जितनी कोरोनाकाल में कर रहे हैं। तभी तीसरी लहर को रोकने में कामयाब होंगे।

अभी इन इलाकों से आए पाॅजीटिव

जयपुर रोड, 95 आरडी बज्जू व 17 केवाईडी खाजूवाला।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

कुल सेम्पल- 2654
पॉजिटिव- 9
रिकवर-. 35
कुल एक्टिव केस- 193
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 135
होम क्वारेन्टइन-57

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *