बीकानेर में कोरोना की विदाई लगभग तय, अभी पाॅजीटिव आए इन इलाकों से
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना की विदाई लगभग तय लग रही है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज शाम जारी लिस्ट में 3 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये तीनों नोखा, सुरपुरा व देशनोक इलाके से हैं। सुबह 9 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार आज कुल 12 रिपोर्ट हुए हैं।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट


कुल सेम्पल- 2664
पॉजिटिव- 12
रिकवर-. 41
कुल एक्टिव केस- 228
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 145
होम क्वारेन्टइन-83
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट