BikanerExclusive

बीकानेर के विभिन्न मौहल्लों, गलियों और क्षेत्रों में होंगे 15.67 किलोमीटर सड़कों के कार्य

3
(2)

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला के विशेष प्रयास

राज्य सरकार ने बीकानेर शहर में 22 सड़कों के कार्यों के लिए दी 449.37 लाख की मंजूरी

जयपुर/बीकानेर, 13 जून। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और प्रयासों से राज्य सरकार ने बीकानेर शहर में विधानसभा क्षेत्र पश्चिम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में गली-मौहल्लों और बस्तियों में पड़ने वाले मार्गों पर सड़क विकास कार्यों के लिए 449.37 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से 22 स्थानों पर कुल 15.67 किलोमीटर लम्बाई में सड़कों की मरम्मत, रखरखाव के साथ नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक के कार्य सम्पादित होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सभी कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि इन विकास कार्यों से बीकानेर शहर के नागरिकों को रोजमर्रा के जीवन में सुगम आवागमन सुविधा मिलेगी। सम्बंधित मार्गों पर यातायात का दबाव कम होने से भी लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होनें बताया कि बीकानेर शहर में नॉन पेचेबल कार्यों के तहत बाल्मिकी बस्ती नयाशहर रोड से एनएच गजनेर सड़क तक (0.9 किलोमीटर) के लिए 22.50 लाख, गोकुल सर्किल से हरोलाई हनुमान मंदिर दशनाम चौक तक (0.40 किलोमीटर) के लिए 10.00 लाख, आचार्यों के चौक से साले की होली तक वाया रत्ताणी व्यासों का चौक (0.85 किलोमीटर) के लिए 21.25 लाख, जनेश्वर मंदिर से एम. एम. स्कूल, नत्थूसर गेट तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 12.50 लाख, बिन्नाणी चौक से डागा चौक तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 12.50 लाख, करमीसर से श्रीरामसर तक वाया मेघवालों का मौहल्ला (1.36 किलोमीटर) के लिए 24.48 लाख, बीके स्कूल से ईदगाह बारी तक (1.50 किलोमीटर) के लिए 31.88 लाख, मोहता चौक से आचार्यों के चौक तक की सम्मिलित सड़क (1 किलोमीटर) के लिए 46.75 लाख, लक्ष्मीनाथजी के मंदिर से हमालों की बारी तक सम्मिलित सड़क साइड लेन (0.16 किलोमीटर) के लिए 3 लाख, गोगागेट से लालगुफा तक (0.90 किलोमीटर) के लिए 11.25 लाख तथा लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से गोपेश्वर तिराहा तक (1.50 किलोमीटर) के लिए 37.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। डॉ. कल्ला ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मिसिंग लिंक कार्यों के तहत गंगाशहर में नीम चौक रामदेव जी मंदिर के पीछे डामर सड़क निर्माण (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, तोलियासर भैरुजी मंदिर क्षेत्र में हरि खां के मकान तक डामर सड़क निर्माण (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, पुरानी लाइन गंगाशहर में नखत बन्ना मंदिर से गौशाला की दीवार तक (0.60 किलोमीटर) के लिए 20.25 लाख, गंगाशहर/भीनासर में बजरंग सुथार के घर से शिव सुथार भीनासर तक (0.50 किलोमीटर) के लिए 16.02 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गंगाशहर क्षेत्र में खेतेश्वर बस्ती में गिरधारी की चक्की से कालूजी की चक्की तक (1.20 किलोमीटर) के लिए 40.50 लाख, चुन्नीलाल मेघवाल के मकान से शनिचर मंदिर तक एवं कुम्हारों के शमशान वाली गली से जीनगर भार्गव मौहल्ला तक (0.80 किलोमीटर) के लिए 27 लाख, भैरु सोनी के मकान से सुरजाराम नायक के घर तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, ख्यालीराम के मकान से रामेश्वर नायक के मकान तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, चुन्नीलाल जाट की टाल से अर्जन कुम्हार के मकान तक (0.40 किलोमीटर) चौपड़ा बाड़ी सड़क के लिए 13.50 लाख, गंगाशहर/भीनासर में में राणा मोदी के घर से भवानीशंकर पड़िहार के मकान तक (0.30 किलोमीटर) के लिए 10.12 लाख तथा शिवजी कलाकार के घर के पास नगर निगम पार्क तक की सड़क (0.30 किलोमीटर) के लिए 10.12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply