AdministrationBikanerCOVID19-STATSExclusiveHealth

बीकानेर में सैंकड़ों की संख्या में रिकवर हो रहे हैं कोरोना मरीज, अस्पतालों व घरों में 247 ऑक्सीजन सिलेन्डर आवंटित

बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में अब बड़ी संख्या में कोरोना मरीज रिकवर हो रहे हैं। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बीकानेर में आज 777 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। देखें पूरी लिस्ट 👇

कुल सेम्पल- 1770
पॉजिटिव- 332
रीकवर-. 777
कुल एक्टिव केस- 5074
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47
होम क्वारेन्टइन- 4187
कन्टेन्टमेंट जोन- 08
146 माइक्रो कंटेनमेंट

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद
एव नोडल अधिकारी द्वारा ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था की जा रही है। इसमें निजी अस्पतालों एवं घरों में उपचाररत मरीजों को ऑक्सीजन सिलेण्डर आवंटित किए गए। देखें फैक्ट फाइल 👇

दिनांकः 19.05.2021 को प्रातः 6 बजे से 20.05.2021 को प्रातः 6 बजे तक

निजी कोविड अस्पताल

  1. डीटीएम हाॅस्पिटलः 48
  2. जीवन रक्षा अस्पतालः53
  3. एमएन हाॅस्पिटलः40
  4. गोविंदम् अस्पतालः22
  5. कोठारी अस्पतालः18

कुलः 181

अन्य निजी नोन कोविड अस्पताल
कुल सिलेण्डरः 21

पीबीएम के अलावा अन्य सरकारी अस्पताल
एसडीएम जिला चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी/आर्मी/बीएसएफ/मिलिट्री तथा रेलवे अस्पताल/एम्बूलेंस
कुल सिलेण्डर: 18

घरों में उपचाररत मरीजों को आवंटित सिलेण्डर
कुल व्यक्तिः 21
कुल सिलेण्डरः 27

सभी मिलाकर कुल योगः 247

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *