बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जुड़ने का आव्हान
बीकानेर।
बीकानेर जिला उद्योग संघ ने जिले के उद्यमियों व व्यापारियों से राज्य सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में अपना व अपने रिश्तेदारों एवं श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ लेने का आव्हान किया | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा एक नई पहल करते हुए मात्र 850 रूपये का भुगतान कर प्रदेश के सभी परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर निशुल्क इलाज के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है | इस योजना के अंतर्गत चिन्हित सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार रूपये एवं गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हजार रूपये प्रति वर्ष बीमा कवर मिलेगा | इसमें विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज शामिल किये गये हैं और योजना से जुड़े निजी एवं सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी परिवार निशुल्क उपचार ले सकते हैं | इस पैकेज में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का और डिस्चार्ज के बाद 15 दिनों का चिकित्सा खर्च निशुल्क शामिल है | इस योजना का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2021 से शुरू हो चुका है और 1 मई 2021 से इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा | इस योजना में जुड़ने के लिए भामाशाह या जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या और आधार कार्ड आवश्यक है | इस हेतु आप health.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन या ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है | इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी | इस योजना में किसी भी प्रकार की न्यूनतम अथवा अधिकतम आय या आयु सीमा निर्धारित नहीं है | इस योजना हेतु स्वयं के साथ साथ अपने रिश्तेदारों व अपने औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को इस योजना का लाभ लेते हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य सम्बंधी विपदाओं में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सके | बीकानेर जिला उद्योग सदेव सामाजिक सरोकारों के कार्यों में अग्रणी रहा है और निरंतर इस योजना को जन जन तक पहुँचाने हेतु अपने प्रयास जारी रखेगा |