पूनरासर मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक
आनलाइन होंगे दर्शन
बीकानेर,15 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर पूनरासर हनुमान मंदिर प्रबंधन ने गुरुवार से आगामी आदेश तक दर्शन एवं पूजा करने हेतु दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। पूनरासर हनुमान पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आरती, सेवा, पूजा के दर्शन व्हाट्सएप्प व फेसबुक लाइव द्वारा करवाए जाते रहेंगे। उन्होंने कोविड माहामारी को देखते हुए भक्तों से इस व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपील की।