BikanerExclusiveSociety

ईडब्ल्यूएस एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र शिविर के दूसरे दिन मिलें 5800 से अधिक आवेदन

0
(0)

बीकानेर। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष मेघा शिविर वरिष्ठ अधिवक्ता शिविर प्रभारी सुखदेव व्यास ने बताया की रविवार को दूसरे दिन भी विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई के बैनर तले सूरदासाणी बगेची में लगाया गया। सुबह 12 बजे से सांय 5 बजे तक चले शिविर में दूसरे दिन भी ईडब्ल्यूएस के 5000 व मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु 800 से अधिक आवेदन आए । इस दौरान आज भी दोनों प्रमाण पत्रों के सैकड़ों आवेदनों को ऑनलाइन फीड भी किए गए।

IMG 20210411 WA0052

जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए शिविर लगाया गया। सभी युवाओं के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें कम्प्लीट किया। पहले दिन सर्वजातीय समाज के आवेदकों में रुझान को देखते हुए दूसरे दिन शिविर अनवरत जारी रहा जिसमें दो दिवसीय शिविर में 5800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनकी ऑनलाइन फीडिंग का काम जारी है। प्रोसेसिंग समय के बाद प्रशासन की स्वीकृति से प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

दूसरे दिन शिविर का विधिवत शुभारंभ भगवान परशुराम जिनके तैलचित्र के समक्ष कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक महामंत्री अनुराधा आचार्य, कार्यलय प्रभारी रमेशचन्द्र उपाध्याय, मुकेश सारस्वत ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।

युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि शिविर में बीकानेर नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य,पार्षद दुर्गादास छगाणी व दुलीचंद शर्मा सहित एडवोकेट दीपा खत्री,राजपत्रित अधिकारी श्री निवास थानवी,विनोद व्यास,उमेश हर्ष,विनीत पुरोहित, धीरज पुरोहित,एडवोकेट श्यामसुंदर व्यास,देवेंद्र सारस्वत,विवेक व्यास ने समाजहित में अपनी सेवाएं देते हुए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को ऑनलाइन फीडिंग करते नजर आए।

युवा प्रकोष्ठ शहर महामंत्री जितेंद्र भादाणी व युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल ने बताया की विफा के नारायण दास किराडू, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित, महामंत्री नारायण पारीक,योगेश बिस्सा, मनोज पारीक, छोटूलाल चुरा, कमलकिशोर व्यास, मयंक जोशी,प्रियांशु जोशी आईटी प्रमुख नरेश शाकद्वीपीय, हेमन्त सेवग, भेरूरत्न सारस्वत, जीएस सारस्वत गोविंद सारस्वत ने शिविर के सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

युवा प्रदेश सचिव अरुण कल्ला ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जसराज सिंवर,लोकेश माहर,गोरव स्वामी,महेश ओझा,वसुनन्दन पुरोहित,किशन जोशी,गोपाल आचार्य सुशील ओझा धनंजय सारस्वत आदि ने भी ने भी सर्वजातीय बन्धुओ के फार्म कम्प्लीट करवाने में योगदान दिया।

महिला प्रकोष्ठ की लक्ष्मी कश्यप,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,मधु शर्मा,गामिनी जोशी,योगिता आचार्य सहित प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने शिविर में पधारी मातृशक्ति व छात्राओं के सहयोग में सक्रियता दिखाई।

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदनों को जमा किया गया है उन फार्मो की व्यवस्थित छंटनी के बाद व्यक्तिगत दूरभाष पर सम्पर्क कर सभी के फार्म कम्प्लीट करने हेतु पूरी विफा टीम कार्यरत है। इसलिए आवेदक अपने आवेदन को लेकर निश्चिन्त रहे प्रशासन की स्वीकृति के बाद प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply